Posts

झोरा आंजणा प्रिमियर लीग 10 के क्रिकेट में सिलोइया सुपर चैंपियन और कबड्डी में बरलूट रही विजेता

Image
झोरा आंजणा प्रिमियर लीग 10 के क्रिकेट में सिलोइया सुपर चैंपियन और कबड्डी में बरलूट रही विजेता आंजना चौधरी युवा मंडल पुणे द्वारा गांव तंवरी में आयोजित आंजणा प्रिमियर लीग (क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता) सीजन 10 का आयोजन 2, 3 और 4 नवंबर 2024 को किया गया, जिसमें झोरा परगना आंजणा चौधरी समाज के सात गांवों की क्रिकेट में 14 और कबड्डी में 11 टीमों ने भाग लिया, जिसमें क्रिकेट में सिलोइया सुपर चैंपियन विजेता एवम् वाडेली इलेवन उपविजेता रही, सिलोइया सुपर चैंपियन ने वाडेली इलेवन को 32 रन से हराकर APL 10 का खिताब अपने नाम किया, जबकि कबड्डी में बरलूट A ने वाडेली A को हराकर खिताब अपने नाम किया, वाडेली क्रिकेट एवं कबड्डी दोनों में उपविजेता रही! मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 श्री जीवनगिरी जी महाराज , फुलेश्वर महादेव मठ तंवरी, महंत श्री 1008 श्री डूंगरगिरी जी महाराज पांडव गुफा आबू पर्वत, श्रीमान लुंबाराम जी चौधरी सांसद सिरोही जालोर सांचौर, श्रीमान देवाराम जी चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, श्रीमान जेताराम चौधरी सरपंच ग्रा पं. उड़वारिया, थानाराम चौधरी उप सरपंच तंवरी, नरसारामजी कालंद्री आदि उ

सांसद जन सुविधा केंद्र में होगा आम जनता की समस्याओं का निस्तारण

Image
सांसद जन सुविधा केंद्र में होगा आम जनता की समस्याओं का निस्तारण सिरोही,6 नवम्बर । जालौर सिरोही सांचौर संसदीय क्षेत्र का सांसद जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ बुधवार को लाभ पंचमी के दिन जिला परिषद के परिसर में सांसद लुंबाराम चौधरी ने पूजा अर्चना कर की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सांसद सेवा केंद्र खुलने से आम जनता को सांसद से सीधा जुड़ाव हो सकेगा साथ ही सांसद जन सुविधा केंद्र में पूरे संसदीय क्षेत्र के आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।सांसद चौधरी ने कहा कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस लिए सेवा केंद्र को खोला गया है। सांसद चौधरी ने बताया कि सांसद सेवा केन्द्र स्थापित होने से स्थानीय लोगों का सांसद के साथ आसानी से संवाद करने के साथ-साथ सांसद कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित होगा।कार्यालय में समय-समय पर जनसुनवाई भी की जाएगी।इस केंद्र में आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ-साथ कार्यों की सही मानिटरिंग भी हो सकेगी।वर्तमान में करीब सैकड़ों नागरिक सांसद कार्यालय से सोशल मीडिया के तमाम माध्यम से संपर्क में हैं। इन कार्य

ABVP कार्यकर्ताओं ने परीक्षा आवेदन तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन ।

Image
राजकीय महाविद्यालय सिरोही में ABVP कार्यकर्ताओं ने परीक्षा आवेदन तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।  इस ज्ञापन में परीक्षा नियंत्रक से आवेदन की तिथि में विस्तार देने का अनुरोध किया गया है, ताकि छात्रों को अधिक समय मिल सके।  इस दौरान ABVP कार्यकर्ता ललित लखारा, हितेश नामदेव, प्रथम खत्री, विक्रम सिंह, यश गर्ग, आरती माली, करिश्मा, कुसुम माली, पिंकी माली, किंजल रावल, और निधि रावल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।  उन्होंने छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ाने की अपील की।