Posts

02 अक्टूबर 2024 को होगा सूर्य ग्रहण , जो भारत में दिखाई नहीं देगा , अतः भारत में इस ग्रहण से सम्बंधित कोई यम, नियम, सूतक नहीं होंगे लागू - दवे

Image
02 अक्टूबर 2024 को सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। अतः भारत में इस ग्रहण से सम्बंधित कोई यम, नियम, सूतक  लागू नहीं होंगे-दवे ----------------------------------------------- सिरोही- आश्विन कृष्णा अमावस्या बुधवार दिनांक 02-10-2024 को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा।           ज्योतिष एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे ने बताया कि भारतीय समयानुसार इस ग्रहण का स्पर्श रात्रि 09-13 बजे, रात्रि 12-15 बजे मध्य में एवं रात्रि 03-16 बजे मोक्ष होगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए भारत में इस ग्रहण से सम्बन्धित कोई यम, नियम, सूतक आदि लागू नहीं होंगे।          यह ग्रहण मेक्सिको के पश्चिमी समुद्री क्षेत्र, मध्य एवं दक्षिण अमेरिका, उत्तर एवं पश्चिमी अंटार्कटिका में दृश्यमान होगा।                                        आचार्य प्रदीप कुमार दवे                                                      R.T.S.                                        ज्योतिष एवं वास्तुविद्                                                सिरोही (राज.)

संसद की स्थायी समितियां गठित, इस खास समिति के सदस्य बने सांसद लुंबाराम चौधरी

Image
संसद की स्थायी समितियां गठित, इस खास समिति के सदस्य बने सांसद लुंबाराम चौधरी  दिल्ली/सिरोही संसद की स्थायी समितियों की घोषणा गुरुवार को की गई। इसमें विभिन्न दलों के नेताओं को महत्वपूर्ण समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय जनता पार्टी के जालौर,सिरोही, सांचौर के सांसद लुंबाराम चौधरी को  रक्षा संबंधी स्थायी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है,जो एक महत्वपूर्ण पद है, इस कमेटी में एक सदस्य लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी भी है। संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया की रक्षा संबंधी स्थायी समिति वर्तमान में विभागों से संबद्ध 24 स्थायी समितियों में से एक है, जिसका गठन लोक सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के नियम 331 (ग) के अंतर्गत किया गया है। समिति के क्षेत्राधिकार में रक्षा मंत्रालय आता है जिसके पास  पाँच विभाग हैं रक्षा विभाग, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, और सैन्य कार्य विभाग इस समिति में 31 सदस्य होते हैं जिसमें से 21 सदस्य अध्यक्ष, लोक सभा द्वारा लोक सभा से नामनिर्दिष्ट किए जाते हैं और 10 सदस्य सभापति, राज्य सभा द्व

सिरोही पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में वांछित ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Image
सिरोही पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में वांछित ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया सिरोही,  सिरोही पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक महत्वपूर्ण मामले में कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये के वांछित ईनामी अभियुक्त तोशिफ खान को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कैलाश मेघवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने फेसबुक पर एक सेकेंड हैंड कार बेचने का विज्ञापन देखा। जब उन्होंने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया, तो आरोपी ने स्वयं को सेना का जवान बताकर कार को सस्ते दाम पर बेचने का प्रस्ताव दिया। आरोपी ने कहा कि वह स्थानांतरण के कारण अपनी अल्टो कार को बेचना चाहता है। कार की कीमत 1.5 लाख रुपये बताकर प्रार्थी से विभिन्न ट्रांजेक्शनों के जरिए पैसे जमा करवाए गए, लेकिन आरोपी ने गाड़ी की डिलीवरी नहीं की और लगातार पैसे मांगता रहा। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खातों को ब्लॉक करवाया और केवाईसी दस्तावेज प्राप्त किए। प्रारंभिक जा

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

Image
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण सिरोही,23 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सिरोही नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाकाली नगर में स्थित सती माता मंदिर में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के सानिध्य एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली की अध्यक्षता में पौधारोपण किया। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना की , इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान भी किया गया।  राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को भाजपा हर वर्ष ‘सेवा दिवस’ के ​रूप में मनाती है। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भाजपा इसे ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में भी मनाती हैं। जिसमें हम रक्तदान, वृक्षारोपण, समाजसेवा,कच्छी बस्तियों की सफाई और स्वच्छता अभियान जैसे कई अभियान चलाते हैं। इसी कार्यक्रम के तहत अपने आज वृक्षारोपण भी किया गया। सांसद चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि मोदी जी के रूप में देश

कृष्णगंज में मनरेगा मजदूरों को भाजपा कृष्णगंज मंडल ने फल वितरण किये।

Image
कृष्णगंज में मनरेगा मजदूरों को भाजपा कृष्णगंज मंडल ने फल वितरण किये।  सिरोही 22 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के रूप में भारतीय जनता पार्टी मना रही है प्रदेश नेतृत्व  व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी के निर्देशानुसार जिले भर में मंडल स्तर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसको लेकर कृष्णगंज मंडल में मंडल अध्यक्ष कृपाराम देवासी की अध्यक्षता व ग्रामीण विकास, पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुंबाराम चौधरी के आथित्य में मनरेगा मजदूरों व सेवा बस्ती के लोगों को फल वितरण किए गए। इस मौके पर राज्य मंत्री देवासी व सांसद चौधरी को अपने बीच देखकर सभी मनरेगा मजदूरों के चेहरे खिल उठे। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुंबाराम चौधरी ने मनरेगा मजदूरों के द्वारा  किये जा रहे कार्य के बारे में जानकारी ली और कोई समस्या हो तो उसे दूर करने के लिए भी बोला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का 74वां जन्मदिन के उपलक्ष में आप सब लोगों के बीच आने का सौभाग्य मिला। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जाली योजनाओं के बारे में भी मनरेगा मजदूरों को जानकारी

नया सानवाड़ा में स्वच्छता जागरुकता को लेकर दिलाई शपथ

Image
नया सानवाड़ा में स्वच्छता जागरुकता को लेकर दिलाई शपथ नया सानवाड़ा कस्बे समेत आसपास के गांवों में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में नया सानवाड़ा में पंचायत मुख्यालय एवं स्कूलों में स्वच्छता जागरुकता को लेकर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। संकल्प लिया कि हम ना तो कचरा फैलाएंगे ना फैलाने देंगे। सरपंच  अलका रावल ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत खुद से करें एवं अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा स्वच्छ रखते हुए समाज में रहने वाले सभी लोगों में अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता पैदा करें।  वहीं ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लोहार ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वच्छता नहीं अपनाता तो गंदगी से होने वाली कई बीमारियों का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लगभग 10 से 15 प्रतिशत ऐसे केस देखे गए हैं, जिनमें गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से इंसान की मृत्यु हुई है, ऐसे में सभी लोगों को स्वच्छता में विशेष रुचि लेकर अपने घर व आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना चाहिए।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा आवेदन तिथि बढ़ाई, अब 23 सितंबर तक हो सकेंगे आवेदन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा आवेदन तिथि बढ़ाई, अब 23 सितंबर तक हो सकेंगे आवेदन जयपुर ,  । राज्य सरकार के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आवेदन की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। देवस्थान विभाग के आयुक्त श्री वासुदेव मालावत ने बताया कि विभाग के मंत्री श्री जोराराम कुमावत के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि अब 19 सितंबर से बढ़ाकर अब 23 सितंबर कर दी गई है। उन्होंने समस्त पात्र आवेदकों से आह्वान किया है कि अब 23 सितंबर तक आवेदन करते हुए इस योजना का लाभ उठाएं।