02 अक्टूबर 2024 को होगा सूर्य ग्रहण , जो भारत में दिखाई नहीं देगा , अतः भारत में इस ग्रहण से सम्बंधित कोई यम, नियम, सूतक नहीं होंगे लागू - दवे
02 अक्टूबर 2024 को सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। अतः भारत में इस ग्रहण से सम्बंधित कोई यम, नियम, सूतक लागू नहीं होंगे-दवे ----------------------------------------------- सिरोही- आश्विन कृष्णा अमावस्या बुधवार दिनांक 02-10-2024 को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा। ज्योतिष एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे ने बताया कि भारतीय समयानुसार इस ग्रहण का स्पर्श रात्रि 09-13 बजे, रात्रि 12-15 बजे मध्य में एवं रात्रि 03-16 बजे मोक्ष होगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए भारत में इस ग्रहण से सम्बन्धित कोई यम, नियम, सूतक आदि लागू नहीं होंगे। यह ग्रहण मेक्सिको के पश्चिमी समुद्री क्षेत्र, मध्य एवं दक्षिण अमेरिका, उत्तर एवं पश्चिमी अंटार्कटिका में दृश्यमान होगा। आचार्य प्रदीप कुमार दवे R.T.S. ज्योतिष एवं वास्तुविद् सिरोही (राज.)