Posts

एलएनटी एवम रुडिप की लापरवाही के कारण क्षेत्र की सड़कें लावारिस हालत में है– चौधरी

Image
एलएनटी एवम रुडिप की लापरवाही के कारण क्षेत्र की सड़कें लावारिस हालत में है– चौधरी 15–20 दिन के अंदर बनी हुई रोड बनी भ्रष्टाचार की भेंट  सिरोही,29 जून। सिरोही शहर में एलएनटी एवं रुडिप के चल रहे कार्य को लेकर जगह-जगह नई सड़क बनाई जा रही है,इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क बनने के 15–20 के अंदर ही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसकी वजह से अब स्थानीय शहर वासी भी सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। महज 15–20 दिन के अंदर ही उखड़ने लगी है तो ऐसे में यह सड़क कितने दिन तक चलने योग्य रहेगी। एलएनटी एवम् रुडिप  की लापरवाही के कारण सिरोही शहर के हालत दिनों दिन बिगड़ रहे है।सिरोही शहर में सड़क धंसने के मामले को लेकर शनिवार को सांसद लुंबाराम चौधरी तत्काल प्रभाव से जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के साथ पैलेस रोड पहुंच कर संज्ञान लिया। जहा अभी कुछ दिनों पहले ही बनी रोड सही नहीं बनाने को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने आपत्ति जताई। भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि आज पेलेस रोड पर हुई घटना की जानकारी मिलते ही सांसद  लूम्बाराम

माही एवम कडाणा बांध की व्यवहार - साध्य रिपोर्ट के लिए सांसद चौधरी मिले वाप्कोस कंपनी के सीएमडी से

Image
माहि एवम कडाणा बांध की व्यवहार - साध्य रिपोर्ट के लिए सांसद चौधरी मिले वाप्कोस कंपनी के सीएमडी से दिल्ली,सिरोही   ||   जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी शुक्रवार को माही एवं कडाणा बांध की व्यवहार - साध्य  (इनसेप्शन रिपोर्ट और फीजिबिलिटी रिपोर्ट)रिपोर्ट के लिए गुड़गांव में स्थित वाप्कोस के सीएमडी आरके अग्रवाल से मुलाकात की। चौधरी ने रिपोर्ट को लेकर जब जल संसाधन खड़ जालोर के  अधिशाषी अभियंता से जानकारी ली तो बताया की व्यवहार - साध्य रिपार्ट (इनसेप्शन रिपोर्ट और फीजिबिलिटी रिपोर्ट)के  लिए कई बार खण्डीय कार्यालय के द्वारा इस विषय में पत्र लिखने के बाद भी आज दिनांक तक कोई भी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई गई थी।  भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी ने बांध की व्यवहार - साध्य रिपोर्ट (इनसेप्शन रिपोर्ट और फीजिबिलिटी रिपोर्ट)में हो रही देरी को लेकर वाप्कोस के सीएमडी आरके अग्रवाल से मुलाकात की। वाप्कोस कंपनी के  सीएमडी आर के अग्रवाल को चौधरी ने बताया कि पूर्व में बांध की व्यवहार - साध्य रिपोर्ट के लिए कई बार अधिकारियों को बताया गया लेकिन रिपोर्ट उपलब्ध

सांसद चौधरी के साथ परिवारजन मिले विदेश मंत्री से , चाइना से शव भारत लाने की सरकार से लगाई गुहार

Image
चाइना से शव भारत लाने की सरकार से लगाई गुहार सांसद चौधरी के साथ परिवारजन मिले विदेश मंत्री से  चौधरी ने मंत्री से मिलकर परिवार को राहत पहुंचाने की की मांग सिरोही ,   सतीश कुमार माली पुत्र नरसा राम निवासी भीनमाल जो की अपने मोबाइल के कारोबार के चलते भारत से चाइना आते जाते रहते थे परन्तु कल अचानक परिवार को यह खबर मिली की उनके पुत्र को किसी ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है जिस पर दुखी परिवार आज सांसद लूम्बाराम चौधरी से मिलकर अपने पुत्र के शव को भारत लाने की गुहार की जिस पर सांसद चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित परिवार के साथ विदेश मंत्रालय पहुंच कर केंद्रीय राज्य मंत्री  श्री कीर्ती वर्धन सिंह से मुलाक़ात की एवम मंत्री ने हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस पर भारत सरकार द्वारा चाइना सरकार से फोन पर परिवार  से बात करवाकर मृतक का शव जल्द से जल्द भारत लाने के लिए निवेदन किया।

सांसद चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को दी बधाई

Image
सांसद चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को दी बधाई सिरोही,27 जून। जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि   चौधरी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला को लगातार दूसरी बार चुने जाने पर दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि ओम बिरला के अनुभव का लाभ सदन और सांसदों को मिलेगा।  उनके कुशल नेतृत्व में सदन की कार्यवाही व्यवस्थित एवं सुगम रूप से संचालित होगी।अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। चौधरी ने ओम बिरला को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।