अशोभनीय भाषा कांग्रेस को कर रही कमजोर: मंत्री ओटाराम देवासी
सिरोही, 24 फरवरी – पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा नकारे जाने और रिकॉर्ड मतों से हारने के बावजूद लोढ़ा का अहंकार कम नहीं हुआ है।
मंत्री देवासी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की अमर्यादित भाषा ही पार्टी के गिरते ग्राफ का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक कभी सनातन धर्म, कभी आरएसएस और अब मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे उनकी मानसिकता का पता चलता है।
"ऐसी ओछी भाषा कांग्रेस की साख को और गिरा रही है। भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें," देवासी ने कहा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिस तरह की भाषा लोढ़ा बार-बार इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि वे अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे। राज्यमंत्री देवासी ने मांग की कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए संयम लोढ़ा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।