ग्राम पंचायत गोल में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर, 405 किसानों ने कराया पंजीकरण
ग्राम पंचायत गोल में प्रशासक/सरपंच इंदिरा रावल की अध्यक्षता में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 405 किसानों का पंजीकरण हुआ। शिविर का निरीक्षण उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल और तहसीलदार जगदीश कुमार ने किया तथा अधिक से अधिक किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी शंकर लाल बामनिया भू अभिलेख निरक्षक , ग्राम विकास अधिकारी जसवंत कुमार, कनिष्ट सहायक संदीप अग्रवाल, पटवारी ललिता, भवर लाल माली,मेहुल सिंह, ग्राम वासी कुलदीप रावल,लेखराज ओजा,छगन लाल कुम्हार,मांगीलाल मीना,कल्पेश त्रिवेदी,शरीफ खान,कैलाश भट्ट,पप्पराम, नैनाराम इत्यादि ग्रामवासी मौजूद रहे।