"श्री विश्वकर्मा सुथार समाज छात्रावास सिरोही की साधारण सभा और नवीन कार्यकारिणी का गठन"

श्री विश्वकर्मा सुथार (वंश) समाज छात्रावास सिरोही (छ:परगना) की साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष देवाराम सुथार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों के सुविधा को और बेहतर करने पर विचार विमर्श किया गया एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन भी विधिवत किया गया।

वर्तमान कमेटी का कार्यकाल पूरा हो जाने से नवीन कार्यकारीणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष-मंछाराम भुबाराम (झाड़ोली) पिंडवाड़ा, उपाध्यक्ष- दलाराम मालाराम सिरोही, कोषाध्यक्ष-लालाराम मगनलाल मंडवारिया, सचिव-अमृत लाल बाबूलाल भूतगांव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी गठन प्रक्रिया में समाज के सभी (छ:परगना) सदस्यों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post