- फरिश्ता बनकर आईं कलक्टर, नया सानवाड़ा के भूराराम कॉलोनी के घरों में पहुंचा पानी

- फरिश्ता बनकर आईं कलक्टर, नया सानवाड़ा के भूराराम कॉलोनी के  घरों में पहुंचा पानी

-महिलाओं ने प्रशासन का जताया आभार

- महिलाएं सरपंच से बोलीं पानी आया जैसे दिवाली हो

पिण्डवाडा/नया सानवाड़ा

नया सानवाड़ा की भूराराम कॉलोनी में जिला कलक्टर शुभम चौधरी के साथ पिंडवाड़ा प्रशासन बुधवार को फरिश्ता बनकर आए , जिस कॉलोनी में कल तक पानी नहीं आ रहा था उस कॉलोनी में गुरुवार दोपहर बाद खाली नलों से पानी बरस रहा था इस पर जोगीवास के साथ अन्य गली-मौहल्लों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,  कॉलोनी की महिलाओं ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए सरपंच अलका रावल से महिलाएं बोलीं कि हमारे घर पर तो जैसे दिवाली आई हो इस दौरान पानी आने से  बच्चों में भी  उत्साह देखने को मिला। 



ग्रामीण डुटाराम जोगी समेत महिलाओं ने बताया कि यह सब कलक्टर की जनसुनवाई से समस्या का समाधान हुआ है। गौरतलब है कि भूराराम कॉलोनी में आंगनबाड़ी केन्द्र का बुधवार को जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया था। इस दौरान महिलाओं ने पानी की समस्या के बारे में बताया था। जिस पर गुरुवार को पीएचडी से आए रान सिंह व jEN जितेन्द्र चौधरी ने कॉलोनी में घर-घर जाकर पानी की समस्या को जाना तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कॉलोनी वासियों की समस्या को जानकर मेहनत कर पानी देने का लक्ष्य लेकर काम शुरू किया, दोपहर बाद जलदाय विभाग की मेहनत का नतीजा देखने को मिला और लोगों के घरों में नल में से पानी आया।

जगह जगह पर पाईप लाईन लिकेज होने से व्यर्थ  पानी बह रहा था , इस कारण लोगो के घरों में पानी का प्रैशर कम था कई जगह पाईप लाईन के अन्तिम छोर पर ढक्कन नहीं होने से पानी व्यर्थ  बह रहा था  पिपरिया ढाणी जा रही पाईप लाईन को दो साल हो गए अभी तक नहीं जोडा गया इस पर  AEN  रान सिंह ने  नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को पाबंद करते हुए 10 दिनों में व्यवस्था को   सुचारू कर रिपोर्ट भेजने को कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post