ग्राम पंचायत मालप मे सामाजिक सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत मालप मे सामाजिक सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन  


पत्थर घड़ाई मजदूर सुरक्षा संघ पिण्डवाडा के बैनर तले  ग्राम पंचायत मालप में सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन सरपंच  सीता देवी व अध्यक्ष सोहन गरासिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 


शिविर में 95 ग्रामवासियों ने भाग लिया इस अवसर पर अध्यक्ष सोहन गरासिया ने सामाजिक सुरक्षा शिविर में होने वाले कार्यो की जानकारी दी गई, उपाध्यक्ष मदनलाल मेघवाल ने संगठन सदस्यता जुडाव व सिलिकोसिस सहायता, आवेदन, पेंशन, पालनहार की जानकारी दी गई , कैलाश कुमार ने श्रम विभाग के योजना जुडाव की जानकारी दी गई जिसमें सिलिकोसिस आवेदन-6 , सिलिकोसिस सहायता -4, सिलिकोसिस मृत्यु सहायता - 5,पालनहार - 5,पेंशन - 5 ,पेंशन सत्यापन - 2,श्रमिक डायरी - 8 ,जनाधार कार्ड अपडेट - 10,सिलिकोसिस रिजेक्ट फाईल - 9, सिलिकोसिस अपील - 8, मजदुरी भुगतान केस-2 का कार्य किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित सरपंच  सीता देवी, अध्यक्ष सोहन गरासिया,  कुरेश कुमार गरासिया, उपाध्यक्ष मदनलाल मेघवाल, कैलाश कुमार, जैसाराम, मोहम्मद इकबाल, शंकरलाल परिहार, जिबितेश शाहू,  आदि संगठन के सदस्य उपस्थित रहें ।



Post a Comment

Previous Post Next Post